भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की।
दिल्ली में बीजेपी महासचिवों के साथ जेपी नड्डा की बैठक
– फोटो : ANI
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बीएल संतोष, अरुण सिंह और दुष्यंत कुमार गौतम समेत कई शीर्ष पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी की यह बैठक सदस्यता अभियान शुरू करने से पहले आयोजित की गई है। पार्टी की इस बैठक को आगामी चुनावों के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
सदस्यता अभियान के सभी पहलुओं पर चर्चा के लिए एक और बैठक
खबरों के मुताबिक इस बैठक के बाद शनिवार को भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, सह-प्रभारी, सभी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और संगठन महासचिवों की बैठक भी होगी। इसमें सभी प्रदेशों से भाजपा सदस्यता अभियान समिति के सदस्य भी शामिल होंगे। बैठक में सदस्यता अभियान के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। इसमें अभियान शुरू करने की तारीख और प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा।
#WATCH | BJP national president & Union Minister JP Nadda chairs party’s General Secretary meeting at his residence, in Delhi