भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र
– फोटो : ANI (Video Grab)
विस्तार
कर्नाटक के विकास को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने राज्य में सिद्धारामैया सरकार और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि शिवकुमार रामनगर जिले का नाम बदलकर दक्षिण बंगलूरू रखने की बात कर रहे हैं। इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री को केवल रियल एस्टेट में दिलचस्पी है।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “वर्तमान कांग्रेस सरकार को राज्य के विकास की कोई परवाह नहीं है। राज्य में विकास कार्य ठप पड़े हैं। अब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रामनगर जिले का नाम बदलकर दक्षिण बंगलूरू करने की बात कर रहे हैं। भगवान जाने इस फैसले के पीछे क्या एजेंडा है? पूरे कर्नाटक को यह मालूम है कि शिवकुमार केवल रियल एस्टेट में दिलचस्पी रखते हैं। मुझे लगता है कि इस सोच पीछे भी एक रियल एस्टेट एजेंडा है।”
#WATCH | Bengaluru | Karnataka BJP President BY Vijayendra says, ” The present Congress govt is least bothered about development of the state. Development works have come to a standstill in the state. Now, Deputy CM DK Shivakumar is talking about renaming Ramanagara district to… pic.twitter.com/PnMpxmNUqd