गुजरात यात्रा पर भूटान के राजा और प्रधानमंत्री
– फोटो : ANI
विस्तार
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग टोब्गे भारत यात्रा पर हैं। सोमवार को भूटान के दोनों नेताओं ने गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन किया। इसके अलावा दोनों मेहमानों ने नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध की भी सैर की।
Trending Videos
182 मीटर ऊंचा है स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की लंबाई 182 मीटर है। इसे सरदार सरोवर बांध के पास एक छोटे से द्वीप में बनाया गया है। देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में इस प्रतिमा को तैयार किया गया है। गुजरात सरकार का कहना है कि भूटान के राजा और प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की विशालता को देखकर हैरान रह गए।
पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए भूटान के राजा और पीएम
राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘भूटान के राजा और प्रधानमंत्री पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में राज्य के प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और अन्य अधिकारियों ने भूटान के मेहमानों का स्वागत किया। एक गाइड ने सभी मेहमानों को भारत की स्वतंत्रता में सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया गया कि सरदार पटेल ने किस तरह आजादी के बाद देश को एकजुट किया था। ’
सरदार सरोवर का भी नजारा देखा
राज्य सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘निचले तल के बाद गणमान्य व्यक्ति 153 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दर्शक दीर्घा में पहुंचे। यहां से उन्होंने बारिश के बीच सरदार सरोवर का नजारा देखा। इसके बाद गाइड ने गणमान्य व्यक्तियों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।’ इसके बाद आगंतुक पुस्तिका में भूटान के राजा वांगचुक ने लिखा ‘भारत को हमारी तरफ से शुभकामनाएं।’