10:48 AM, 18-Jun-2024
हादसे में घायल हुए बीएसएफ इंस्पेक्टर ने सुनाई आपबीती
रेल हादसे में घायल हुए बीएसएफ के इंस्पेक्टर राजकुमार ने कहा कि ‘मेरी मां कोमा में हैं, इसलिए मैं उनसे मिलने छुट्टियों पर घर जा रहा था। सुबह करीब 8.30-8.40 बजे हादसा हुआ। लोगों को बचाते वक्त मेरे पैर में चोट लग गई। फिलहाल हालत बेहतर है। मुझे मुआवजे की रकम मिल गई है।’
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident | West Bengal: Latest drone visuals from Phansidewa area of Darjeeling district, where the accident occurred, show the current situation at the site.
8 people died and around 25 got injured in the accident. Train services resumed… pic.twitter.com/QzlReDsFB5
— ANI (@ANI) June 18, 2024
10:37 AM, 18-Jun-2024
सिग्नल खराब थे फिर भी ड्राइवरों को दी गई सिग्नल क्रॉस करने की लिखित मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बारिश के चलते बंगाल के रानीपात्रा स्टेशन और छत्तर हाट जंक्शन के बीच ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम सुबह 5.50 बजे खराब हो गया था। नियमों के अनुसार, जब सिग्नल खराब हो जाते हैं तो स्टेशन मास्टर द्वारा ड्राइवर को टीए-912 नामक लिखित मंजूरी देता है, जिससे ड्राइवर सभी रेड सिग्नल पार कर सकता है। आरोप है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के साथ ही मालगाड़ी के ड्राइवर को भी टीए-912 फॉर्म दिया गया और दोनों को महज 15 मिनट के अंतराल पर ये लिखित मंजूरी दी गई। ऐसे में इसकी जांच की जा रही है कि क्या हादसे के समय ड्राइवरों ने तय स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज गति से ट्रेन दौड़ाई और लिखित मंजूरी देते समय अंतराल मेंटेन क्यों नहीं किया गया?
09:50 AM, 18-Jun-2024
Rail Accident LIVE: रेल हादसे के बाद फांसीदेवा इलाके में फिर शुरू हुई ट्रेन सेवा, लापरवाही के लगे गंभीर आरोप
कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में हुए घायलों का सिलीगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
#WATCH | West Bengal: Train services resume from the Phansidewa area of the Darjeeling district.
Kanchenjunga Express train met with an accident in the Phansidewa area of the Darjeeling district, yesterday. 8 people died and around 25 got injured in the accident. pic.twitter.com/Xfx7EPhlfv
— ANI (@ANI) June 18, 2024
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident | Medical treatment of the injured people admitted at North Bengal Medical College & Hospital in Siliguri.
8 people died and around 25 got injured in the accident.#WestBengal pic.twitter.com/JmsCrxZMzX
— ANI (@ANI) June 18, 2024