पश्चिम बंगाल विधानसभा की फाइल फोटो
– फोटो : ani
विस्तार
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर लगातार गतिरोध जारी है। दोनों विधायकों ने कहा कि वह विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल का इंतजार करेंगे. जबकि राजभवन ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह गवर्नर हाउस में ही होना चाहिए। दोनों विधायकों सायंतिका बंद्योपाध्याय और रयात हुसैन सरकार ने राज्यपाल से गुजारिश की थी कि वह 26 जून को विधानसभा में ही शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन करें।
बारानगर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतने वाली सायंतिका बंद्योपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं विधानसभा की सदस्य हूं और मुझे यहां से काम करने की जरूरत है। यह एक सामान्य प्रथा है कि उप-चुनाव के मामले में, राज्यपाल शपथ दिलाने के लिए अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को लिखते हैं। इसलिए मैंने राज्यपाल को पत्र लिखा था।”
सायंतिका ने आगे कहा, ‘मैं 26 जून को दोपहर से शाम 4 बजे तक विधानसभा परिसर में माननीय राज्यपाल के आने और शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने का इंतजार करूंगी। चुनाव जीते हुए मुझे तीन हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन मैंने अभी तक अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए काम नहीं कर पा रही हूं। अगले विधानसभा चुनाव में भी केवल डेढ़ साल बचे हैं, मेरे पास ज्यादा समय नहीं है।”