पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : ANI (वीडियो ग्रैब)
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसदों से मुलाकात के दौरान बंगाल को केंद्र सरकार की प्राथमिकता बताया। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के लोगों का सतत विकास और कल्याण ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बीजेपी सांसदों से कहा कि राज्य के लोगों के लिए हितकारी कामों को लेकर वह उनके पास आएं। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि उन कामों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए।
Trending Videos
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान लोकसभा और राज्यसभा के बीजेपी सांसद मौजूद थे। पीएम मोदी से सांसदों की यह अहम मुलाकात संसद भवन में हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सांसदों से कहा कि बंगाल के लोगों को यह भरोसा दिलाएं कि बीजेपी ही उनका विकास कर सकती है। उन्होंने सांसदों को यह भी भरोसा दिया कि बीजेपी जल्द ही बंगाल की सत्ता में आएगी। उन्होंने बीजेपी सांसदों से कहा कि बंगाल के लोगों ने बीजेपी को स्वीकार कर लिया है।
बीजेपी सांसदों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता ने बीजेपी को लगातार अपना आशीर्वाद दिया है। अब वह दिन दूर नहीं जब बीजेपी बंगाल की सत्ता पर काबिज होगी। हालांकि, बंगाल में इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार बीजेपी को लोकसभा में कम सीटों से संतोष करना पड़ा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 18 सीटों पर जीत मिली थी, जो इस बार घटकर केवल 12 सीटों पर रह गई।