विस्तार
पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। 45 मिनट की इस मुलाकात में अधिकारी ने गृहमंत्री के सामने पश्चिम बंगाल में हिंसा से जुड़े मुद्दे रखे।
गृहमंत्री से पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बातचीत
सोशल मीडिया मंच एक्स पर सुवेंदु अधिकारी ने बताया कि उन्होंने गृहमंत्री को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा की घटना के बारे में अवगत कराया। आपको बता दें कि चोपड़ा में अवैध संबंध के आरोपी युगल को सरेआम पीटा गया था। आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ताजीमुल उर्फ जेसीबी द्वारा महिला को बुरी तरह से पीटा गया। इसके अलावा सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के बारे में भी गृहमंत्री को जानकारी दी।
वित्त मंत्री से कहा- बंगाल में पैदा हो सकता है वित्तीय संकट
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। इससे पहले अधिकारी ने निर्मला सीतारमण के नाम एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने आशंका जताई कि पश्चिम बंगाल के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई धनराशि का राज्य में गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई कि तृणमूल कांग्रेस सरकार, राज्य में वित्तीय संकट लाने के लिए ऐसा कर रही है।
सुवेंदु अधिकारी ने इस बात की जताई आशंका
अपने पत्र में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष ने राज्य के वित्त विभाग और जिलाधिकारियों के बीच कथित संचार का हवाला दिया है। दावा किया गया है कि संचार में राज्य में वित्तीय संसाधनों के प्रबंधन को बढ़ाने पर जोर दिया गया। सुवेंदु ने पत्र में लिखा है कि संचार में राज्य सरकार के सभी कार्यालयों से बैंक खाते के विवरण देने का भी अनुरोध किया गया था। भाजपा नेता ने आगे कहा कि इस तरह से पश्चिम बंगाल में आर्थिक अस्थिरता लाने की कोशिश की जा रही है। सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय मंत्री से कहा,‘अब इस बात का डर है कि वित्तीय संकट को टालने के लिए जनता की विकास और कल्याण निधि का अनैतिक रूप से उपयोग किया जा सकता है।’