निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त तक मतदाताओं की सूची तैयार हो जाएगी।
चुनाव आयोग
– फोटो : ANI
विस्तार
निर्वाचन आयोग ने हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने शुक्रवार को बताया कि इन राज्यों में मतदाता सूची पुनरीक्षण सहित मतदान केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी। आयोग ने सूची का काम 20 अगस्त तक पूरा करने को कहा है। इसके बाद चुनाव कराए जा सकेंगे।
हरियाणा व महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 3 व 26 नवंबर को, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष 5 जनवरी को समाप्त होगा। आयोग ने कहा कि इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद जम्मू एवं कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में 2018 से सरकार भंग है, और राष्ट्रपति शासन लागू है।