Assam: Student Angry At Being Scolded For Not Studying, Told To Call His Parents; Stabbed Teacher To Death – Amar Ujala Hindi News Live



हत्या का आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


11वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने शिक्षक पर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। कक्षा के अन्य छात्रों से पता चला कि कम नंबर आने पर शिक्षक ने उसकी डांट लगाई थी और अगले दिन अभिभावक को लाने के लिए कहा था। हालांकि पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

बच्चों में गुस्से की प्रवत्ति काफी बढ़ती जा रही है, आए दिन इससे जुड़ी एक न एक घटना देखने मिल ही जाती है। अब हाल ही में असम के शिवसागर जिले में एक घटना सामने आई है। जिसमें 16 साल के कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र ने अपने शिक्षक पर चाकू से हमला किया। जिससे उनकी मौत हो गई। 

दरअसल शिक्षक राजेश बरुआ बेजवाड़ा एक प्राइवेट स्कूल में रसायन विज्ञान शिक्षक थे, साथ ही स्कूल में प्रबंधकीय जिम्मेदारियां भी संभालते थे। उन्होंने अपनी कक्षा में बीते रोज एक छात्र उसका प्रदर्शन खराब होने पर डांटा। उसको कहा कि वो अगले दिन अपने माता-पिता को लेकर स्कूल आए। इस बात से छात्र गुस्से में था। अगले दिन पर स्कूल यूनीफार्म में स्कूल नहीं आया। इस बात पर फिर शिक्षक ने उसे डांटा और वापस घर जाने को बोला। 

शिक्षक की बात सुनकर छात्र खड़ा हुआ और उनके पास गया। उसके हाथ में चाकू था, अचानक से उसने शिक्षक के सिर पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। शिक्षक के सर से खून निकलने लगा और वो वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं कक्षा के अन्य छात्रों से बात की, तो उन्होंने बताया कि हमें नहीं पता था कि उसके हाथ में चाकू है। वह उस दिन यूनिफार्म में स्कूल नहीं आया था। इस बात पर उसकी डांट पड़ी थी। 







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!