Andhra Pradesh And Odisha Chief Ministers Swearing In Ceremony On June 12 Pm Narendra Modi Will Be Present – Amar Ujala Hindi News Live

Andhra Pradesh And Odisha Chief Ministers Swearing In Ceremony On June 12 Pm Narendra Modi Will Be Present – Amar Ujala Hindi News Live



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


आंध्र प्रदेश और ओडिशा दोनों ही राज्यों में नई सरकार का शपथग्रहण 12 जून को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी समारोह में मौजूद रहेंगे। भुवनेश्वर के जनता मैदान में शपथग्रहण समारोह के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह पहले 10 जून को होना था। बाद में इसमें बदलाव किया गया। वहीं, पीएम मोदी दिन में आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में भी हिस्सा लेंगे। 

ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बताया कि पीएम मोदी दोपहर 2:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे और शाम पांच बजे शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यस्तता के कारण शपथ ग्रहण समारोह में बदलाव किया गया है। विधायक दल की बैठक 11 जून यानी आज होगी। हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि ओडिशा की पहली भाजपा सरकार राज्य में 10 जून को शपथ लेगी। 

मुख्यमंत्री की रेस में ये भी नाम

ओडिशा में मुख्यमंत्री पद के लिए सुरेश पुजारी के अलावा मनमोहन सामल, प्रताप चंद्र सारंगी, बैजयंत पांडा, गिरीश चंद्र मुर्मू, संबित पात्रा, जयनारायण मिश्रा और अपराजिता सारंगी का भी नाम चल रहा है। दौड़ में सबसे आगे धर्मेंद्र प्रधान का नाम चल रहा था लेकिन उनके मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद सीएम बनने की संभावना काफी कम हो गई है।

बता दें कि भाजपा ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया है। पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। 







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!