A Person Joins The Video Conference Of Court 11 In Innerwears Supreme Court Hearing Judge Anger Says Throw Him – Amar Ujala Hindi News Live – Sc:सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में बनियान पहनकर शामिल हुआ शख्स, गुस्साईं जज बोलीं



जज जस्टिस बी.वी. नागरत्ना
– फोटो : एएनआई

विस्तार


सुप्रीम कोर्ट से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सोमवार को शीर्ष अदालत की जज उस समय भड़क उठीं, जब एक शख्स बनियान पहने कोर्ट की सुनवाई में शामिल हो गया। 

कोर्ट 11 का मामला

अदालत से जुड़े मामलों पर रिपोर्ट करने वाली एक वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को कोर्ट 11 में एक शख्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से शामिल हुआ। इस शख्स ने बनियान पहन रखी थी। जज जस्टिस बी.वी. नागरत्ना की जैसे ही नजर उस शख्स पर पड़ी, वह भड़क उठीं।

आखिर कौन है यह?

जज ने तुरंत पूछा कि आखिर यह कौन है, जो बनियान में दिखाई दे रहा है। इसके बाद जस्टिस दत्ता ने भी पूछा कि क्या वह कोई पार्टी है या फिर ऐसा ही है? जस्टिस नागरत्ना का गुस्सा यहीं नहीं रुका। उन्होंने तुरंत कहा कि उसे बाहर फेंको, हटाओ उसे। यह कैसे किया जा सकता है? उन्होंने कोर्ट मास्टर से कहा कि प्लीज इस शख्स को हटाओ।

पहले भी आ चुके हैं मामले सामने

वैसे ऐसा नहीं है कि इस तरह का मामला पहली बार आया है, जब शीर्ष अदालत के जजों का गुस्सा फूटा हो। इससे पहले भी कई बार ऐसे नमूने सामने आ चुके हैं, जिनकी वजह से अदालत का समय खराब हुआ। 

एक बार इस तरह का मामला सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने भी आया था। हालांकि, उस समय चंद्रचूड़ सीजेआई नहीं बने थे। साल 2020 में ही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने एक वकील बिना शर्त पहने स्क्रीन पर दिखाई दिया था।

इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने उसे टोकते हुए कहा था, ‘मुझे किसी के साथ सख्ती बरतना पसंद नहीं है, लेकिन आप स्क्रीन पर हैं। आपको सावधान रहना होगा।’ वहीं, उसी साल जून महीने में एक वकील बिस्तर पर लेटे हुए टीशर्ट पहनकर सुप्रीम कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में पेश हो गया था। इस मामले में भी जज की नाराजगी देखी गई थी।

तब जस्टिस एल नागेश्वर और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि यह कैसा व्यवहार है? वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होते हुए सात से आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन फिर भी ऐसी चीजें हो रही हैं। गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से अदालत का कामकाज भी प्रभावित हुआ था। तब लंबे समय तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई होती थी।







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!